15 शहरों में चुनावी शोर जल्द, निर्वाचन आयोग 12 को करेगा समीक्षा

15 शहरों में चुनावी शोर जल्द, निर्वाचन आयोग 12 को करेगा समीक्षा

Election noise in 15 cities soon, Election Commission will review 12

Urban Body Elections

Urban Body Elections : मतदाताओं को लुभाने सरकार ने भी खोला खजाना

रायपुर/नवप्रदेश। Urban Body Elections : छत्तीसगढ़ के 15 शहरों में जल्द चुनाव का शोर शुरू होने वाला है। राज्य चुनाव आयोग जल्द ही इस चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। बताया जा रहा है, 12 नवम्बर को निर्वाचन आयोग ने एक बैठक बुलाई है। इसमें आयोग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। अगर मुख्य चुनाव आयुक्त तैयारियों से संतुष्ट हुए तो जल्द ही चुनाव कराने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

कोरोना की वजह से टलता गया

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नई शहरी सरकार चुनने के लिए आम चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना की वजह से यह टलता गया। हाल ही में इन शहरों के लिए नई मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। इनका अंतिम प्रकाशन कराया जा चुका है। इन शहरों में मतदान केंद्रों का भी निर्धारण हो चुका है। शुक्रवार को जिलों के कलेक्टर के साथ बैठक में मानव संसाधन-स्टेशनरी और दूसरी जरूरतों की समीक्षा की जानी है। आयोग ने कलेक्टर से चुनाव के लिए बजट प्रस्ताव भी मंगाया है।

बाकी निकायों में चुनेंगे अपनी सरकार

बताया जा रहा है, तैयारियों से अगर आयोग संतुष्ट रहा तो दिसम्बर के अंत अथवा जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। 15 शहरों में निकायों के लिए आम चुनाव के साथ कुछ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों में पार्षद के लिए उप चुनाव भी कराया जाना है। यह उप चुनाव भी इसी के साथ होगा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों (Urban Body Elections) के लिए आम चुनाव दिसम्बर 2019 में हुए थे। लेकिन भिलाई और बिरगांव नगर निगमों सहित दूसरी पालिकाओं-पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम बाद में अस्तित्व में आये ऐसे में वहां भी चुनाव नहीं हुए थे। अब इन बचे हुए निकायों में लोग अपनी सरकार चुनेंगे।

संभावित चेहरों की पहचान कर रहे हैं कांग्रेसी

कांग्रेस संगठन ने इस चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की पहचान तेज कर दिया है। उन चेहरों को कई कसौटियों पर परखा जा रहा है, जिन्हें संगठन मेयर अथवा अध्यक्ष की कुर्सी का दावेदार बनाना चाहता है। स्थानीय नेताओं से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक इसके लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक आदि ले रहे हैं। बुधवार को दुर्ग में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा हुई है।

भाजपा अध्यक्ष ने प्रभारियों से की बात

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बुधवार को निकाय प्रभारियों और चुनावी जिलों के संगठन अध्यक्षों से बात की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक हुई जिसमें विष्णुदेव साय और रमन सिंह ने सभी प्रभारियों को कार्यकर्ताओं से मिलते रहने को कहा। कहा गया, वे वार्ड-वार्ड घूमें। लोगों से मिलें, वहां के मुद्दे तलाशें। उन मुद्दों पर सरकार को घेरें। लोगों से मिलकर बताएं कि भाजपा शासन के 15 सालों में शहरों में कितने काम हुए थे।

मतदाताओं को रिझाने सरकार ने भी खोला खजाना

नगर निकाय चुनाव (Urban Body Elections) की घोषणा से पहले सरकार मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसके लिए उन शहरों के लिए सरकार ने विकास कार्यों के लिए खजाना खोला। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इन शहरों में विकास कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं। इसमें नगर निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली के लिए 10-10 करोड़ रुपए और नगर निगम भिलाई-चरोदा के लिए 39 करोड़ रुपए मिलेंगे। नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, सारंगढ़, बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा को 5-5 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। वहीं नगर पंचायत मारो, कोटा, भैरमगढ, भोपालपट्टनम, नरहरपुर और प्रेमनगर को 3-3 करोड़ रुपए के मान से 18 करोड़ रुपयों को मंजूरी दी गई है।

इन शहरों में होना है निकाय चुनाव

  • नगर निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा।
  • नगर पालिका – खैरागढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, सारंगढ़, जामुल।
  • नगर पंचायत भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, प्रेमनगर, मारो, कोंटा और नरहरपुर।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *