संभागायुक्तों-अफसरों को सीएस मंडल के निर्देश- कोई भूखा न रहने पाए, मरीजों की…

संभागायुक्तों-अफसरों को सीएस मंडल के निर्देश- कोई भूखा न रहने पाए, मरीजों की…

cs rp mandal give directions to officers on corona crisis, corona chhattisgarh,

cs rp mandal give direction to officers on corona crisis

  • कोरोना से उत्पन्न संकट के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों से हुए मुखातिब

रायपुर/नवप्रदेश।  प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल (cs rp mandal give directions to officers on corona crisis) ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश  में कोरोना (corona chhattisgar) वायरस के संक्रमण से उपजे इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए, इसकी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव तथा बिलासपुर में मिल कोरोना (corona chhattisgarh) पाजिटिव  मरीजों तथा उनके परिजनों की उचित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए ताकि इससे कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित न हो।

श्री मंडल cs rp mandal giv direction to officers on corona crisis) ने गुरुवार को अपराह्न 3 बजे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोथाम, नियंत्रण तथा इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर अधिकारियों के साथ चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।  इस दौरान उनके साथ प्रदेश के सभी संभागायुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक वनमंडलाधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगमों के आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य अधिकारी जुड़े।

बनेगी पांच सदस्यीय कमेटी

श्री मंडल ने उक्त अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी। इसमें प्रदेश के पांच अधिकारी होंगे। कमेटी में परिवहर तथा खाद्य संबंधी समस्या हेतु डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव खाद्य व परिवहन, स्वास्थ्य संबंधी समस्या हेतु श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव स्वास्थ्य, साफ सफाई व्यवस्था हेतु श्रीमती अलरमेलमंगई डी. सचिव नगरीय प्रशासन तथा कानून व्यवस्था हेतु श्री डीएम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक होंगे।

सुनिश्चित करें- जो जहां हैं वहीं रहे

मुख्य सचिव ने कहा कि जो होम क्वारंटाइन में हैं उन पर स्टीकर लगा दिया जाए, ताकि वे घर के बाहर न घूमे। यदि वे घूमेंगे तो हमें पता चल सके। इससे दूसरे लोग प्रभावित नहीं होंगे। श्री मंडल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि हमारे प्रदेश में जो जहां हैं वहीं रहे। गांव से मजदूरी करने प्रदेश के बाहर गए जो लोग वापस आ रहे हैं उन्हें चेक कराना होगा। सभी आने न पाए ऐसी व्यवस्था की जाए।

अंतर्राज्यीय सीमा से न होने पाए परिवहन

किसी भी स्थिति में अंतर्राज्यीय सीमा से तथा किसी और राज्य से बस इत्यादी से लोगों का परिवहन नहीं होना चाहिए। प्रदेश में नगर निगम नगर पंचायत तथा पंचायत स्तर पर  सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें खुली रहे, ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में राशन मिल पाए। मुख्य जिला पंचायत जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपाल अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वे जरूरतमंद लोगों को दो माह का नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएं।

जो आइसोलेश्न में हैं उनकी जानकारी जिला अधिकारी को दी जाए

मुख्य सचिव ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में है, जो लोग विदेश से आ रहे हैं उनकी जानकारी जिला अधिकारी को दी जाए। पुलिस अधीक्षक तथा नगर निगम कमिश्नर द्वारा ध्यान रखा जाए कि लोगों की समस्या कम हो सके। मुख्य सचिव ने कहा कि डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा हेल्थ वर्कर को प्रोत्साहित किया जाए। इंटर स्टेट बॉर्डर से आने जाने वाली गाड़ियां, व्यक्तियों को चेक किया जाए। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विशेष् ध्यान रखा जाए ताकि इस संक्रमण से निजात मिल सके।

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राकेश चतुर्वेदी पीसीसीएफ, कमलप्रीत सिंह सचिव, अन्बलगन पी सचिव, अलरमेलमंगइ डी सचिव, रीता शांडिल्य सचिव, नीरज कुमार बंसोड़ संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. प्रियंका शुक्ला संचालक एनएचएम, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *