शिक्षाविद् आईपी मिश्रा ने कोरोना से निपटने सीएम राहत कोष में दिए 20 लाख रु. |

शिक्षाविद् आईपी मिश्रा ने कोरोना से निपटने सीएम राहत कोष में दिए 20 लाख रु.

corona relief fund, cg ip mishra donates to cm releif fund,

corona relief fund cg ip mishra

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona relief fund cg) संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार को विभिन्न संस्थानों व शख्सियतों की ओर से मदद दी जा रही है।

इसी क्रम में  शिक्षाविद् और श्री गंगाजली शिक्षण समिति (श्री शंंकराचार्य ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन्स एंड मेडिकल कॉलेज) के अध्यक्ष आईपी मिश्रा (ip mishra donates to cm relief fund) ने भी कोरोना (corona relief fund cg) संक्रमण से निपटने के लिए 20 लाख रुपए की मदद दी है।

आईपी मिश्रा (ip mishra donates to m relief fund) की ओर से 20 लाख रुपए की मदद का चेक कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष के खाते में जमा कराया गया है।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *