प्रदेशवासियों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने किया ट्वीट, कहा-सफलता का… |

प्रदेशवासियों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने किया ट्वीट, कहा-सफलता का…

corona, Chhattisgarh, people, tweet, message, Former CM Dr. Raman Singh,

dr raman singh

रायपुर। कोरोना (corona) कॉल में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों (people) को ट्वीट (tweet) के जरिए एक संदेश (message) देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने कहा कि जीवन का संघर्ष जितना बड़ा होता है, सफलता भी उतनी ही बड़ी होती है।

उन्होंने (Former CM Dr. Raman Singh) कहा कि मंजिलों की राहों में कंटक-संकट आते ही हैं, लेकिन जो धैर्य के साथ उनका सामना करता है, वही लक्ष्य तक पहुंचता है। सफलता का असली आनंद संघर्षों के बाद ही आता है। यही जीवन का याथार्त है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *