दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साहा की टेस्ट एकादश में वापसी, पंत बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साहा की टेस्ट एकादश में वापसी, पंत बाहर

continuous bad performance, rishabh pant, test eleven, remove, ridhiman saha, come back, navpradesh

ridhiman saha

विशाखापट्टनम/नवप्रदेश। लगातार खराब प्रदर्शन (continuous bad performance) कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋृषभ पंत (rishabh pant) को टेस्ट एकादश (test eleven) से बाहर (remove) कर दिया गया है, जबकि रिद्धिमान साह (ridhiman saha) की वापसी (come back) हुई है।

पंत दक्षिण अफ्रीका (south africa) के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से अंतिम एकादश से बाहर हो गए। एकादश में अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को जगह मिली है, जो 22 महीने में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, साहा फिट और टेस्ट में उतरने के लिए तैयार हैं। वह सीरीज में हमारे लिए शुरुआत करने जा रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग क्षमता से सभी पूरी तरह वाकिफ हैं।

साहा को जब भी मौका मिला, उन्होंने अच्छा खेला : विराट

विराट ने कहा, साहा (ridhiman saha) को जब भी मौका मिला है, वह हमारे लिए अच्छा खेले हैं। उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें चोट के कारण इतने लम्बे समय तक बाहर रहना पड़ा। मेरी नजर में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और इन परिस्थितियों में उन्होंने पहले भी अच्छा किया है। वह पहले टेस्ट में उतर रहे हैं।

साहा के चोटिल होने पर ही पंत को मिली थी एंट्री

साहा के चोटिल होने के बाद पंत (rishabha pant) ने उनकी जगह संभाली थी और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाये थे। पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर थे। लेकिन पंत को सीमित ओवर की क्रिकेट में अपने खराब शॉट चयन को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। पंत को लगातार मौके मिलते रहे लेकिन वह अपना लापरवाही भरा रवैया नहीं छोड़ पाए और अब उन्हें टेस्ट एकादश से ही बाहर हो जाना पड़ा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *