CM भूपेश और सिंहदेव बहनों संग जमकर थिरके, गाना था “ये रायपुर वाले भाटों”…. |

CM भूपेश और सिंहदेव बहनों संग जमकर थिरके, गाना था “ये रायपुर वाले भाटों”….

CM Bhupesh and Singhdev danced fiercely with sisters, the song was "Yeh Raipur Wale Bhaton".

CM Baghel Dance

रायपुर/नवप्रदेश। CM Baghel Dance : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूँ तो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा निर्वाहन भली भाँती करते ही हैं। साथ ही सभी त्योहारों में सभी लुत्फ़ भी उठाते देखे गए हैं।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोरा कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल बड़े ही उत्साहित दिखाई दिए। माना जा रहा है कि बड़े ही दिनों बाद अपने प्रिय मित्र को उन्होंने अपने साथ पाया। यानी जय वीरू (भूपेश-सिंहदेव) की जोड़ी आज एक बार फिर एक साथ नजर आई। ऐसे समय में दोनों नेताओं को एक साथ हंसी ठिठोली करते देखा गया। ऐसा लग रहा था मानो सभी रंजो गम भूलाकर फिर ये दोस्ती और मजबूत हो गई।

CM Bhupesh and Singhdev danced fiercely with sisters, the song was "Yeh Raipur Wale Bhaton".
CM Baghel-Singhdeo

सीएम हाउस में कार्यक्रम के दौरान जब “ये रायपुर वाले भाटो” (CM Baghel Dance) गाना गाया गया तो उस समय सीएम भूपेश बघेल के साथ तमाम कांग्रेस की नेत्रियां जमकर झूम उठे। CM बघेल पुरे उत्साह के साथ नृत्य करते नजर आये। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक, विधायक शकुंतला साहू समेत सुबे की तमाम महिला विधायकों और पार्टी के कार्यकार्ताओं ने जमकर नृत्य किया। वही मंत्री सिंहदेव भी साथ दिया और बहनों ने उनके साथ सेल्फी ली।

मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया।

CM Bhupesh and Singhdev danced fiercely with sisters, the song was "Yeh Raipur Wale Bhaton".
CM Baghel-Singhdeo Dance

मुख्यमंत्री भूपेश ने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार (CM Baghel Dance) की बधाई और शुभकामनाएं दी। राऊत नाच दल और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अनोखा शमां बंधा। मुख्यमंत्री निवास में लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *