Bhilai iit job: भिलाई आईआईटी में बड़ी भर्ती, 50 हजार तक सैलरी, जानकारी हिंदी में

Bhilai iit job: भिलाई आईआईटी में बड़ी भर्ती, 50 हजार तक सैलरी, जानकारी हिंदी में

bhilai iit job, central government job, navpradesh,

bhilai iit job

रायपुर/नवप्रदेश।  आईआईटी भिलाई (bhilai iit job) में केंद्र सरकार (central government job) कई पदों पर सरकारी नौकरी देने जा रही है। साइकोलॉजिकल काउंसलर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट व जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर ये सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। आईआईटी भिलाई (bhilai iit job) में संविदा आधार पर दी जा रही इन केंद्र सरकार (central government job) की इन नौकरियों  के लिए 50 हजार रुपए प्रतिमाह तक का वेतन देय होगा।

हर दिन केंद्र व राज्य सरकारों की नई -नई नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें navpradesh.com और जाएं जॉब सेक्शन पर।

Sail recruitment: भिलाई स्टील प्लांट में दूसरी बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में ही

सायकोलॉजिकल काउंसलर

इस पद के लिए अभ्यर्थी का क्लीनकल सायकोलॉजी में एमफिल होना अनिवार्य है। साथ ही दो वर्ष का अनुभव या क्लीनिकल सायकोलॉजी में मास्टरर्स की डिग्री व तीन साल का अनुभव अनिवार्य है। 55 साल से कम उम्र के अभ्यर्थी इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।

इस नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 24-1-2020 तक आवेदन करना होगा। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। स्थान-आईआईटी भिलाई, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस, सेजबहार रायपुर 492015 होगा। जरूर पड़ने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

आवेदन करने से पूर्व भर्ती संबंधी इस विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें- Link

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें – Link

Rail fare hike: अब ट्रेन का सफर भी हुआ महंगा, श्रेणीवार ऐसे बढ़ा किराया

रिसर्च असोसिएट-1

आईआईटी भिलाई (bhilai iit) में इंप्रिंट-आईआईसी में रिसर्च असोसिएट-1 की नौकरी (government job) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13-1-2020 है। इस तिथि तक पीआई, डॉक्टर अरजद आलम खेरानी में शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। आवेदन का लिंक नीचे दिया जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप प्राप्त होगा। अभ्यर्थी का पीएचडी व इससे समकक्ष डिग्रीधारी होना अनिवार्य है। एमई व एमटेक के बाद टीचिंग एक्सपीरियंस व एक रिसर्च पेपर एससीआई जर्नल में। एज लिमिट 40 वर्ष है। इसके लिए अभ्यर्थी को लिंक से आवदेन का प्रारूप प्राप्त कर उसे भरना होगा। इसके साथ ही अपना सीवी alam@iitbhilai.ac.in पर मेल करना होगा। इंटरव्यू की तारीख व समय-29-1-2020, आईआईटी भिलाई। इंटरव्यू में अपने सभी मूल दस्तावेजों को साथ रखना होगा। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है।

आवेदन करने से पूर्व भर्ती संबंधी इस विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें- Link,                                                                                   आवेदन का प्रारूप प्राप्त  करने के लिए यहां क्लिक कर आवेदन प्राप्त करें- Link

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)

इस पद की सरकारी नौकरी के लिए प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट, गेट उत्तीर्ण। आयुसीमा 35 वर्ष है। इस नौकरी के लिए भी आवदेन की प्रक्रिया 2 नंबर की नौकरी की तरह ही होगी। इंटरव्य की तारीख व स्थान भी समान ही होगा। यानी 29-1-2020, आईआईटी भिलाई।

आवेदन करने से पूर्व भर्ती संबंधी इस विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें- Link

आवेदन का प्रारूप प्राप्त  करने के लिए यहां क्लिक कर आवेदन प्राप्त करें- Link

 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *