BIG BREAKING: रंगदारी टैक्स वसूली करने वाले कांग्रेसी नेता गिरफ्तार |

BIG BREAKING: रंगदारी टैक्स वसूली करने वाले कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

balko, Contracting Company, Vaman Engineering, Extortion,

congress

-रंगदारी टैक्स मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफ. आई. आर.
-वायरल ऑडियो में ठेकेदार को धमका रहा था तथाकथित कांग्रेस नेता तौकीर अहमद गिरफ्तार
-सीएम ने भी मामले में कार्रवाई के दिए थे निर्देश
-अक्टूबर में वारयल हुआ था ऑडियो
-बालको संयंत्र में एक ठेका कंपनी से रंगदारी का मामला
-पुलिस लोगो से मंगा रही रंगदारी करने वालों की जानकारी

कोरबा बाल्को। आज नाटकीय घटना क्रम में एक पुराने मामले जिसमें बालकों (balko)में कार्यरत एक ठेका कंपनी वामन इंजीनियरिंग (Contracting Company Vaman Engineering) से रंगदारी वसूली (Extortion)के मामले में देर शाम आईपीएस उदय किरण एवं बालको पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें तथाकथित कांग्रेस नेता तौकीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला कुशवाहा पुराना है जिसमें शहर में कार्यरत ठेका कंपनियों से रंगदारी टैक्स वसूली जाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण एक्शन मोड में नजर आए थे इसे उसी का एक्शन रिप्ले के रूप में देखा जा रहा है परिस्थितियां बदल चुकी है जिले में नए एसपी पदस्थापना के बाद इसे पुलिस प्रशासन की एक बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि तौकीर अहमद को आईपीसी की धारा 384, 385 के तहत रिमांड में लिया गया है और उससे पूछताछ कर बड़ी कार्यवाही के संकेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं.
इस मामले में वामन इंजीनियरिंग की एफ आई आर पर अभियुक्त तौकीर अहमद के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे पुलिस ने 15 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *