आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी की मौत

आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी की मौत

Horrible accident on Agra Expressway: Wife of the owner of Kesar Pan Masala Company dies

Preeti Makhija died car accident

-केसर पान मसाला मालिक पत्नी प्रीति मखीजा की मौत

इटावा। Preeti Makhija: मशहूर पान मसाला कंपनी केसर के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत एक सड़क हादसे में हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के पास हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की कार का टायर अचानक फट गया और हादसा हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में केशर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा, कानपुर के मशहूर शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और ड्राइवर सवार थे। हादसे में प्रीति मखीजा की मौत हो गई। अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक हरीश मखीजा और तिलक राज शर्मा अपने परिवार के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा जा रहे थे। जब उनकी कार मैनपुरी के कराहल टोल बूथ 79 के पास थी, तभी अचानक कार का टायर फट गया और वह पलट गई।

मृतक प्रीति मखीजा (Preeti Makhija) के बेटे पीयूष मखीजा ने बताया कि जब हादसा हुआ तब भारी बारिश हो रही थी। साथ ही कार की स्पीड भी अधिक थी। इसी बीच अचानक टायर फट गया और गाड़ी पलट गयी, जिससे मेरी मां की मौत हो गयी। इस हादसे में एक अन्य महिला भी घायल हो गई।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस हादसे में लैंडमार्क होटल के चेयरमैन दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें सैफई के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दीप्ति के सिर में चोट लगी है। वहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *