सुप्रीम कोर्ट ने छह शर्तों के साथ अरविंद केजरीवाल को दी जमानत…
-सख्त निर्देश में न मुख्यमंत्री कार्यालय जाने की जरूरत, न फाइल पर हस्ताक्षर करने की जरूरत
नई दिल्ली। Arvind Kejriwal with six conditions bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ महीनों से जेल में हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति घोटाला मामले को लेकर वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगा था। उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट (Arvind Kejriwal with six conditions bail) में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कर गिरफ्तारी को चुनौती दी और जमानत की मांग की। सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने 5 सितंबर को सुनवाई के दौरान याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आखिरकार इस मामले में आज सुनवाई हुई। इस बार अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई।
177 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे
अरविंद केजरीवाल करीब 177 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल को कुछ दिनों की जमानत दी गई थी। चुनाव प्रचार के बाद उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ा। अब उन्हें विधिवत जमानत मिल गई है।