WHO Warning : डब्ल्यूएचओ की चेतावनी…

WHO Warning : डब्ल्यूएचओ की चेतावनी…

WHO Warning: WHO's warning…

WHO Warning

WHO Wwarning : विश्व के लभगभ ११० देशों में ओमिक्रान के कोहराम को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है कि यदि कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए कड़े कदम नहीं उठाएं गए तो पूरी दुनिया में कोरोना की सुनामी आ सकती है।

स्थिति एक बार फिर भयावह हो सकती है और बड़ी संख्या में ओमिक्रान संक्रमित लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं कम हो सकती है और यही नहीं बल्कि फिर से कई देशों में लंबे समय तक लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ सकती है और इससे अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है।

अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में हालात बिगडऩे लगे है। इससे अन्य देशों को सबक सिखना चाहिए और एहतियाती कदम उठाने चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस चेतावनी (WHO Wwarning) को गंभीरता से लेने की जरूरत है। खासतौर पर भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में तो और भी ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि हमारे यहां अभी तक सभी को कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है।

ऐसी स्थिति में कोरोना के इस नए वायरस ओमिक्रान से बचना ही बेहतर विकल्प है किन्तु सरकार की तमाम पाबंदियो के बावजूद लोग मानने की तैयार नहीं है। नए साल का जश्न मनाने पर्यटन स्थलों पर जो हजारों का हूजूम उमड़ा है और उत्तर प्रदेश व पंजाब में होने वाली चुनावी रैलियो में जो लाखों का जनसैलाब उमड़ रहा है उससे कोरोना विस्फोट की संभावना बढऩे लगी है।

ऐसी भीड़ को नियंत्रित करना निहायत जरूरी है। देश के २२ राज्यों में ओमिक्रान ने पांव पसार लिए है जिसमें से दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते सामुदायिक संक्रमण का खतरा पैदा हा गया है। हर तीन दिन में दोगुने केस होने लगे है। यदि इसी रफ्तार से ओमिक्रान बढ़ता गया तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।

केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह सभी राज्यों के साथ इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा करें और कोरोना (WHO Wwarning) के लिए नई गाईड लाईन जारी करें और उसका कड़ाई पूर्वक पालन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *