UP Deputy Chief Minister Maurya Said : मौर्या ने कहा- बिहार के चारा घोटाले से बड़ा छग का गोबर घोटाला

UP Deputy Chief Minister Maurya Said : मौर्या ने कहा- बिहार के चारा घोटाले से बड़ा छग का गोबर घोटाला

UP Deputy Chief Minister Maurya Said

UP Deputy Chief Minister Maurya Said

भूपेश सरकार और कांग्रेस को भरभरकर कोसा, कहा घोटालेबाज और भ्रष्ट हैं

सरगुजा/नवप्रदेश। UP Deputy Chief Minister Maurya Said : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भगवान राम के जयकारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। जनता से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा वोट के रूप में हमें कर्ज दें और बदले मे भ्रष्टाचार, भयमुक्त विकास का वादा लीजिए। माता कौशल्या की जन्मस्थली के लोगों को मै राममंदिर का निमंत्रण देने आया हूं। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार होती, कभी राममंदिर नहीं बन पाता। छग के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूर बनायें।

उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन अवश्यंभावी दिख रहा है। गरीबों का पैसा डकार जाने वाले भ्रष्ट कांग्रेस को कोसते हुए उन्होंने कहा कि अब देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदीजी के पहल से गरीबों का पैसा गरीबों के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार घोटालों की सरकार है। अन्त में राममंदिर के लिए पुनः आमंत्रण देते हुए जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाख आवास, भूपेश सरकार के रोड़ा लगाने के चलते बनने से रह गये। उत्तर प्रदेश में 54लाख आवास बन चुके हैं। उन्होंने कहा बिहार के चारा घोटाले से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला है। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, आज संकल्प लें भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ छोड़ो, उन्होंने माता बहनों को हरियाली व्रत की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा मोदी चाहते हैं,देश की जनता को स्वच्छ जल मिले, यहां भूपेश सरकार नल जल में 20 प्रतिशत कमीशन चलता है।

छत्तीसगढ़ में अपराधियों को सरकार संरक्षण देती है, उन्होंने जनता से पूछा, चुनाव के समय जो वादे किए गये थे,वो वादे पूरे हुए क्या? आज प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में दुनिया में साख बढ़ी मेरा नेता वह नेता हैं, जिसके पीछे संसार खड़ा है। ऐसे गर्व की अनुभूति आज मोदीजी के चलते हम कर पा रहे, कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा आप बूथ में फोकस करें, आपके लिए बूथ ही विधानसभा है।

घर घर बिजली, उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए, कांग्रेस को ललकारते हुए उन्होंने कहा कांग्रेसी अब तुम छत्तीसगढ़ नहीं बचा पाओगे। केन्द्र की मोदी सरकार 80 करोड लोगों को राशन दे रही है वहीं छत्तीसगढ़ में चावल घोटाला, कोल घोटाला, डीएम एफ घोटाला, शराब, गौठान घोटाला हो रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *