Teacher Brutality : टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़, 80% कान हुआ डैमेज...उसके बाद जो हुआ...

Teacher Brutality : टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़, 80% कान हुआ डैमेज…उसके बाद जो हुआ…

Teacher Brutality : Teacher slapped the student, 80% ear damage happened...what happened after that...

Teacher Brutality

बलौदाबाजार/नवप्रदेश। Teacher Brutality : अंबुजा विघापीठ के कक्षा दसवीं की छात्र को वहां पदस्थ शिक्षक कमलेश मिश्रा ने किसी बात को लेकर इतनी जोर का थप्पड़ मारा कि छात्र के कान के पर्दे फट गए, इतना ही नहीं उसके अंदरूनी भाग में भी गहरा आघात लगा। घटना 13 अक्टूबर की है। 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित विधार्थी (Teacher Brutality) के माता-पिता को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। जब बच्चा घर आया तब जानकारी हुई। आनन-फानन मे बच्चे को लेकर रायपुर ले जाया गया। जहां डाक्टर ने चेकअप कर बताया कि पर्दे 80 प्रतिशत डेमेज हो गए हैं। जिसकी रिकवरी मुश्किल है। इसमें काफी समय लगेगा।

शिक्षक की छुट्टी

पीड़ित के पिता विमल झा ने जब कोतवाली थाने में घटना की सूचना दी तब अंबुजा प्रबंधन सामने आया और दोनों पक्षों के बीच विधार्थी के पूरे इलाज का खर्च वहन करने की बात कही। साथ ही शिक्षक कमलेश मिश्रा को शिक्षकीय कार्य से पदमुक्त करने और उसके खिलाफ FIR दर्ज ना करने पर सहमति बनी।

छात्र का इलाज जारी

फिलहाल घटना से पीड़ित परिवार आक्रोश (Teacher Brutality) में है और साफ तौर पर कहा है कि यह राइट टू एजुकेशन की धारा 17 के तहत गंभीर अपराध है। हमने मानवता का परिचय देकर FIR दर्ज नहीं की है लेकिन एक हफ्ते के भीतर शिक्षक को नहीं निकाला गया तो हम फिर FIR दर्ज कराएंगे। फिलहाल विधार्थी घर पर है और उसका इलाज जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *