Strict Illegal Paddy : सारंगढ़ में एक बार फिर अवैध धान खपाने आए 3 ट्रैक्टर जब्त

Strict Illegal Paddy : सारंगढ़ में एक बार फिर अवैध धान खपाने आए 3 ट्रैक्टर जब्त

Strict Illegal Paddy: 3 tractors seized once again for consuming illegal paddy in Sarangarh

Strict Illegal Paddy

सारंगढ़/नवप्रदेश। Strict Illegal Paddy : धान खरीदी शुरू होते ही क्षेत्रों में अवैध धान खपाने का कार्य शुरू हो जाता है जहां धान की खरीदी शुरू होने से क्षेत्र के अवैध धान का समिति केंद्रों में अवैध तरीके से हटाने का कार्य जोर शोरों से चल रहा है वैसा ही वनांचल क्षेत्र में इन दिनों यह खेल खेला जा रहा है।

मिले 310 बोरी धान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सक्त दिशा निर्देशन (Strict Illegal Paddy) के बाव भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिला बनने के बाद भी अवैध धान खपाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं उपार्जन केंद्रों में अभी किसानों से धान खरीदी लगातार जारी है । जहां किसान अपना धान बेचने पहुंच रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के लाख दावे के बावजूद खरीदी केंद्रों को गुमराह करके धान खपा रहे है वही हरदी उपार्जन केंद्र के प्रबंधक को गुमहराह करके अवैध धान खपाने के लिए चिन्ता साहू लिमगांव निवासी बिचौलिया अपने निवास से 20 किलोमीटर दूर अन्य मंडी में अवैध धान खपाने की फिराक में था वहीं मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ तहसीलदार आयुष तिवारी, फूड़ स्पेक्टर विध्या नंद  पटेल ,पटवारी संजय पटेल की सयुक्त टीम ने तीन ट्रैक्टर अवैध धान जप्त कर बड़ी कार्यवाही की है।

फूड इंस्पेक्टर पटेल ने बताया कि  इन्द्रकांता केसरवानी और सुमन केसरवानी, निवासी बनियापारा के ग्राम महकमपुर, पंचायत सुवताल के पंजीयन में समर्थन मूल्य पर ग्राम लिमगांव के चिंता साहू के धान को खपाने के प्रयास किया जा रहा था जिसको आज पूछताछ किया गया तो गोल मटोल जवाब दिया गया जिसमें वजन लगभग 124 क्विंटल 310 बोरा धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही (Strict Illegal Paddy) गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *