Strange Love Story : “मियां-बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी”, 60 साल के अशरफ का 20 की अंबर पर आया दिल, फिर हुआ ये...

Strange Love Story : “मियां-बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी”, 60 साल के अशरफ का 20 की अंबर पर आया दिल, फिर हुआ ये…

Strange Love Story,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। जब “मियां-बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी” ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ये कहावत अशरफ और अंबर पर लागू होती है। क्योंकि उम्र के इतने बड़े फासले के बाद भी अशरफ और अंबर को प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर (Strange Love Story) ली।

पाकिस्‍तान के रहने वाले इस शादीशुदा कपल की उम्र में 40 साल का अंतर है। 60 साल के अशरफ अली की कॉस्‍मेटिक की दुकान थी जो कोरोना काल में बंद हो गई। इसी दुकान पर अंबर लिपिस्‍टक, पाउडर, परफ्यूम, आईलाइनर खरीदने आती थीं। अशरफ के मुताबिक- दुकान पर जब ये (अंबर) आईं तो मैं इन्‍हें पसंद आ गया। इसके बाद सिलसिला आगे बढ़ (Strange Love Story) गया।

अंबर ने बताया कि अशरफ की दुकान पर इसलिए कॉस्‍मेटिक खरीदने जाती थीं, क्‍योंकि जो चीजें इनके यहां मिलती थी, उनकी क्‍वालिटी काफी शानदार थी। दुकान में मुलाकात के दौरान दोनों में आपसी समझ बननी शुरू (Strange Love Story) हुई।

अशरफ ने बताया कि सभी भाई-बहनों में वह सबसे बड़े थे। सभी की शादी उन्‍होंने ही करवाई। केवल उन्हीं की शादी रह गई थी। इसी दौरान अंबर दुकान पर आईं तो तो उन्‍हें काफी अच्‍छी लगी।

अंबर ने ही अशरफ अली को प्रपोज किया। अंबर के प्रपोज की बात सुनकर अशरफ अली को काफी अच्‍छा लगा, उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ी बात थी।

अशरफ अली से जब उम्र के अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि जब मोहब्‍बत होती है तो यह सब चीजें मायने नहीं रखती हैं। लोगों को अजीब लग सकता है पर मोहब्‍बत किसी भी उम्र में हो सकती है।

‘एजगैप’ पर अंबर ने कहा मोहब्‍बत की कोई उम्र नहीं होती है। मुझे तो इनका व्‍यवहार काफी अच्‍छा लगा। उम्र का क्‍या है? उम्र का कुछ नहीं होता, लेकिन इनके जैसा इंसान मुझे कभी नहीं मिलता।

क्‍या किसी ने रिश्‍ते पर ऐतराज जताया? इस पर अंबर ने कहा कि कई लोग इस रिश्‍ते के खिलाफ थे, लेकिन जब प्‍यार हो जाता है तो फिर दुनिया क्‍या कर सकती है। अशरफ अली ने बताया कि उनके परिवार में सभी लोग इस रिश्‍ते से काफी खुश थे। अंबर ने बतौर शौहर अशरफ अली की तारीफ की। अंबर ने कहा कि वह उनकी हर चीज का ध्‍यान रखते हैं।
 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *