Sexual Consent App लॉन्च, आपसी सहमति से संबंध बनाने करना होगा रजिस्ट्रेशन, ये होगा फायदा…

Sexual Consent App लॉन्च, आपसी सहमति से संबंध बनाने करना होगा रजिस्ट्रेशन, ये होगा फायदा…

sexual consent app, iconsent app in denmark, sex with mutual consent, navpradesh,

sexual consent app

Sexual Consent App : नए दुष्कर्म विरोधी कानून की पृष्ठभूमि पर डेन्मार्क ने लैंगिक सहमति ऐप लॉन्च किया है।

डेनमार्क। Sexual Consent App : पे्रमी जोड़ों की सुविधा के लिए सेक्सुअल कंसेंट ऐप लॉन्च किया गया है। यदि प्रेमी जोड़ों को एक दूसरे से सहमति से शारीरिक संबंध रखने हो तो इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। नए दुष्कर्म विरोधी कानून की पृष्ठभूमि पर डेन्मार्क ने लैंगिक सहमति ऐप लॉन्च किया है।

इस ऐप के जरिए प्रेमी एक दूसरे को अनुमति दे सकते हैं ये अनुमति अगले 24 घंटे के लिए होगी। गौरतलब है कि डेन्मार्क में दुष्कर्म की घटनाएं रोकने के लिए नए सख्त बनाए गए हैं। इसी क्रम में वहां एक कदम आगे बढ़ाते हुए इन प्रेमी जोड़ों के लिए आपसी सहमति के संबंधों को अनुमति देने वाला एक मोबाइल एप्लिेकेशन लॉन्च किया गया है।

iconsent नाम का ये ऐप सेक्सुअल (sexual consent app) कनसेंट ऐप है। लैंगिक संबंध रखने से पूर्व इस ऐप पर पंजीयन करना होगा। प्रत्येक संबंध के वक्त इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। आपसी सहमति से न बनाए जाने वाले शारीरिक संबंध दुष्कर्म की श्रेणी में आएंगे।

ये होगा फायदा

अब इस संबंध के कठोर नियम बन जाने के बाद वास्तविक अपराधी तय करने तथा यह पता लगाने कि उसने दुष्कर्म किया है सहमति से संबंध बनाए है, ये ऐप मददगार साबित होगा। डेनमार्क के न्याय तथा विधि विभा के आंकड़ों के अनुसार डेन्मार्क में हर साल 11 हजार 400 महिलाओं पर लैंगिक अत्याचार होता है या वैसा प्रयास होता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *