Ritika Murder Case : बॉयफ्रेंड ने बताई उस दिन की पूरी घटना, किस तरह की पति ने हत्या

Ritika Murder Case : बॉयफ्रेंड ने बताई उस दिन की पूरी घटना, किस तरह की पति ने हत्या

Ritika Murder Case,

आगरा, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के आगरा में मशहूर फूड और फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह मर्डर केस में उसके पति और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की दो महिलाएं अभी फरार हैं।

रितिका के बॉयफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि उसे आकाश गौतम ने हाथ बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया था. वह चीखता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी चीख (Ritika Murder Case) नहीं सुनी. फिर आकाश ने अपने साथियों की मदद से पत्नी रितिका के भी हाथ बांध दिए और चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जैसे ही रितिका गिरी तो अपार्टमेंट के लोग बाहर इकट्ठा हो गए.

लोगों ने शोर मचाया तो गार्ड ने गेट बंद कर दिया. शव पड़ा मिला तो वहां मौजूद लोगों ने भागते हुए आकाश और उसकी महिला साथियों को भी पकड़ लिया. जबकि दो लोग फरार हो गए. अपार्टमेंट के लोग फ्लैट में पहुंचे तो विपुल बाथरूम में बंद मिला. उसे बाहर निकाला गया. पुलिस को फौरन सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

पुलिस ने आरोपी पति आकाश गौतम और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी दो की तलाश जारी है. पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया. उन्हें फ्लैट में सामान बिखरा पड़ा मिला. वहां बालों का गुच्छा भी मिला, जिसे जांच के लिए टीम (Ritika Murder Case) ने रख लिया है.  

आकाश गौतम के साथ चार अन्य लोग भी थे, जिनमें से दो महिलाएं थीं. सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर अपार्टमेंट के गेट से आकाश ने पहले अपने साथ आई दो महिलाओं से एंट्री करवाई, ताकि किसी को शक न हो. सीसीटीवी फुटेज से इस बात का पता (Ritika Murder Case)  चला है. 

वहीं, फर्जी नाम बताकर आरोपियों ने फ्लैट नंबर 601 में जाने की बात लिखी, जबकि जाना उन्हें 404 नंबर के फ्लैट में था. आरोपियों ने ऐसा इसलिए किया, ताकि गार्ड को उनकी सही जानकारी न मिल सके. मतलब उन्हें पहले से ही रितिका और उसके प्रेमी विपुल के फ्लैट की जानकारी थी.  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *