Raipur Police's campaign against drugs : नशा मुक्त जिंदगी को IG रेंज डांगी और SSP प्रशांत ने ऐसे किया हेलो

Raipur Police’s campaign against drugs : नशा मुक्त जिंदगी को IG रेंज डांगी और SSP प्रशांत ने ऐसे किया हेलो

Raipur Police's campaign against drugs :

Raipur Police's campaign against drugs :

0 सुबह 5 बजे से मरीन ड्राइव में “ज़ुम्बा और मैराथन” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s campaign against drugs : नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का हेलो जिंदगी अभियान आज मरीन ड्राइव में माहौल बना दिया। रविवार अवकाश के दिन अलसुबह राजधानी पुलिस के आला से लेकर मातहत अधिकारीयों ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्ल्यू लोवर में जुंबा और मैराथन में हिस्सा लिए। पुलिस के इस अनोखे अभियान में रोज ही रायपुर पुलिस अवैध नशे और धंधेबाज़ों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रही और यूथ को नशे के विरुद्ध करने जनजागरूकता अभियान भी चलती रही।

Raipur Police’s campaign against drugs : नशे के विरूद्ध आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा “हेलो जिंदगी” अभियान का शुभारंभ दिनांक 15.07.2023 को किया गया है l जिसके तरतम्य में पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर आर.एल. डांगी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के साथ रायपुर पुलिस एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा *“ZUMBA AND MARATHON” कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया था। रविवार को सुबह 6 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव में किया गया। कार्यक्रम के तहत् मरीन ड्राईव तेलीबांधा में जुम्बा कार्यक्रम एवं रायपुर से घड़ी चौक तक 3 किलोमीटर का मैराथन दौड़ किया गया।

Raipur Police’s campaign against drugs : इस कार्यक्रम में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सचिन्द्र कुमार चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पिताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती सुरेश धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ललिता मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, रायपुर पुलिस के थाना प्रभारीगण सहित आला अधि./कर्म., विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्रायें, 50 से अधिक संगठनों सहित आमजन कुल लगभग 6 – 7 हजार लोग शामिल हुये। रायपुर पुलिस की इस मुहिम में शामिल लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन को लोगों ने सराहा। रायपुर पुलिस का यह मुहिम सफल रहा। रायपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *