BIG Change : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बदल लिया अपना नाम , ये रखा, कहा-मुझे…

BIG Change : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बदल लिया अपना नाम , ये रखा, कहा-मुझे…

Priyanka Chopra Change Name, priyanka chopra statement on changing name, navpradesh,

priyanka chopra change name

Priyanka Chopra Change Name : बताया कि मैंने अपने माता-पिता की परंपरा के सम्मान में ऐसा किया है


वाशिंगटन/ए.। Priyanka Chopra Change Name : अमेरिकी म्यूजिशियन निक जोनस के साथ शादी करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपना नाम बदल लिया है। अपने इस फैसले केे बारे में उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने दबाव नहीं डाला, मैंने अपने माता-पिता की परंपरा के सम्मान में ऐसा किया है।

दरअसल प्रियंका (Priyanka Chopra Change Name) चोपड़ा ने अपना नाम अब प्रियंका चोपड़ा जोनस कर लिया है। इस नाम के बारे में प्रियंका कहती हैं कि इसमें उन्हें अपने माता-पिता की परंपरा का सम्मान महसूस होता है। एक मीडिया संगठन से बातचीत में प्रियंका ने कहा- मेरा मानना है कि मैंने अपना नाम नहीं बदला है। बल्कि मेरे नाम में उनका (निक जोनस) का नाम जोड़ दिया है।

आपे जानते हैं, और में परंपराओं को एक सम्मान देना चाहती हूं, लेकिन साथ अपनी पहचान को गंवाना नहीं चाहती। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विरासत में बहुत ही सुंदर नाम मिला है। और मैं इसीके साथ अपना जीवन बिताना चाहती हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *