PM Tweet Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन…मोदी ने किया ट्वीट 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम'

PM Tweet Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन…मोदी ने किया ट्वीट ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम’

PM Tweet Breaking: Prime Minister Narendra Modi's mother passed away…Modi tweeted 'The glorious century rests at the feet of God'

PM Tweet Breaking

नई दिल्ली/नवप्रदेश। PM Tweet Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा नहीं रही। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’

जानकारी के अनुसार, 99 वर्षीय हीराबा का आज सुबह निधन हो गया। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम को रद नहीं किया गया है। 

jagran

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *