Cabinet Today : कैबिनेट सुबह 11 बजे...शीतकालीन सत्र सहित इन एजेंडों पर होगी चर्चा

Cabinet Today : कैबिनेट सुबह 11 बजे…शीतकालीन सत्र सहित इन एजेंडों पर होगी चर्चा

Cabinet Today: Cabinet will discuss these agendas including winter session at 11 am

Cabinet Today

रायपुर/नवप्रदेश। Cabinet Today : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित है। बैठक का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल 30 दिसम्बर को बेमेतरा जिले के दौरे पर भी रहेंगे और वहां विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित गुरू घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह में शामिल होंगे।

संविदाकर्मियों को नियमितिकरण की आस

साल के इस आखिरी कैबिनेट से कर्मचारी वर्ग भी काफी उम्मीदें रख रहा है। खासकर संविदाकर्मियों को नियमितिकरण की इस बैठक से काफी आस होगी। हालांकि बैठक में एजेंडे (Cabinet Today) को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

आज होने वाली इस बैठक में विभागीय प्रस्तावों के अलावा 2 जनवरी से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। हालांकि अभी तक शीतकालीन सत्र में कोई शासकीय कार्य की सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है और ना कोई विधेयक की सूचना है। हालांकि सत्र के लिए 500 से ज्यादा सवाल जरूर जमा हो गये हैं। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष के चयन पर भी चर्चा हो सकती है। इस साल कुल आठ कैबिनेट की बैठक हुई है।

धान खरीदी के लिए समीक्षात्मक चर्चा

वहीं साथ ही धान खरीदी के लिए समीक्षात्मक चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योजना का प्रस्ताव लाया जाएगा आरक्षण को लेकर भी चर्चा होगी जानकारी के मुताबिक सरकार कुछ नया फैसला ले सकती है। राजभवन से चल रहे गतिरोध के बीच भी कुछ अहम निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिये जा सकते हैं। वहीं साल 2023 के लिए कुछ नयी सौगात प्रदेश के लोगों मिल सकता है, माना जा रहा है कि साल के आखिरी बैठक में नये साल में राज्य सरकार की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 30 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.55 बजे शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय मैदान नवागढ़ पहुंचेंगे और वहां शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान नवागढ़ में अपरान्ह 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित गुरू घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह-2022 में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात् 4.20 बजे नवागढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर (Cabinet Today) लौट आएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *