खाई में गिरी बस, एक ही परिवार केे 24 लोगों की मौत

खाई में गिरी बस, एक ही परिवार केे 24 लोगों की मौत

passengers, bus, gorge, 24 persons, killed

bus pak

इस्लामाबाद/नवप्रदेश। यात्रियों (passengers) से भरी एक बस (bus) के खाई (gorge) में गिरने से एक ही परिवार के 24 लोगों (24 persons) की मौत (killed) हो गई। हादसा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में हुआ। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनखवा प्रांत के कोहिस्तान जिले में शुक्रवार को एक बस (bus) खाई में गिर गई जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। बस (bus) में सवार सभी 35 यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *