Order of Dismis : फर्जी मार्कशीट पर नौकरी, बिलासपुर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने किया बर्खास्त...देखें आदेश

Order of Dismis : फर्जी मार्कशीट पर नौकरी, बिलासपुर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने किया बर्खास्त…देखें आदेश

Order of Dismis: Job on fake marksheet, Bilaspur District Ayurveda Officer sacked...view order

Order of Dismis

बिलासपुर/नवप्रदेश। Order of Dismis : फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बिलासपुर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने औषधालय सेवक को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मचारी की 8वीं की डिग्री फर्जी निकली थी। जिस स्कूल का मार्कशीट बताया गया था, उसमें दर्ज रोल नंबर ही सही नहीं है।

दरअसल बिलासपुर में जिला आयुर्वेद कार्यालय में औषधालय सेवक की भर्ती हुई थी। इस परीक्षा में न्यूनतम योग्यता आठवीं उत्तीर्ण थी। इस पद के लिए प्रदीप कुमार माथुर का चयन हुआ था। नियुक्ति के बाद जब सर्टिफिकेट वैरिकेशन किया गया तो मार्कशीट फर्जी साबित हुई। जिसके बाद जांच प्रतिवेदन में आरोप सिद्ध होने पर आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त करने का आदेश दिया (Order of Dismis) गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *