New PM of Pakistan : पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग

New PM of Pakistan : पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग

New PM of Pakistan: Pak again slapped Kashmir raga

New PM of Pakistan

New PM of Pakistan : पाकिस्तान में भले ही सत्ता बदल गई हो लेकिन भारत के प्रति पाकिस्तान के नए हुक्मरानों का वहीं नजरिया है जो अब तक पाकिस्तान का रहा है। पाकिस्तान के नए पीएम बनने जा रहे शहबाज शरीफ ने कहा है कि हम भारत के साथ दोस्ती चाहते है लेकिन कश्मीर समस्या के समाधान कि बिना शांति स्थापित नहीं हो सकती। उनके इस बयान से साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे रिश्ते पहले ही रहे है वहीं बने रहेंगे। क्यों कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर बेसूरा राग अलापना बंद नही कर सकता।

जब तक पाकिस्तान कश्मीर-कश्मीर New PM of Pakistan रटता रहेेगा तब तक दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं बन सकते।भारत ने पहले ही कई बार यह बात स्पष्ट कर दी है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की कोई बातचीत करने का सवाल ही नहीं पैदा होता। अलबत्ता पाकिस्तान के साथ पाक अधिकृत कश्मीर पर बात हो सकती है जो भारत का हिस्सा था और उसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में कर रखा है।

पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी पाकिस्तान से छुटकारा पाना चाहते है और वे भारत में शामिल होना चाहते है लेकिन पीओके के लेागों की आवाज को पाकिस्तान कुचल रही है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की नई सरकार भी पीओके के साथ वहीं करेगी जो इमरान खान की सरकार और उनके पहले की सरकारें करती रही है लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी है और भारत ने भी पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर अब अपनी नीति स्पष्ट कर दी है जिससे पाकिस्तान की चिता बढ़ गई है और वह जम्मू कश्मीर को लेकर ही बार बार विधवा विलाप करता है अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर हर बार मात खाने के बावजूद वह कश्मीर समस्या को उठाने से बाज नहीं आता।

कश्मीर में अशांति (New PM of Pakistan) फैलाने के लिए भी पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद की आग को हवा देने का काम कर रहा है लेकिन भारतीय सेना उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को चुन चुन कर जहन्नुम रसीद किया जा रहा है जो मुट्ठी भी आतंकवादी बचे हुए है उनका भी जल्द ही खात्मा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *