महिला की हत्या कर जलाई लाश, आरोपी पहुंचा थाने

महिला की हत्या कर जलाई लाश, आरोपी पहुंचा थाने

Nawagarh police station, Mad man, killing, Burn with petrol,

killing woman

जांजगीर/नवप्रदेश। जिले के नवागढ़ थाना (Nawagarh police station) क्षेत्र में रहने वाले एक सिरफि रे युवक (Mad man) ने महिला की हत्या (killing) कर शव को पेट्रोल से जला (Burn with petrol) दिया, और इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद थाने (police station) में आकर सरेंडर (surrender) कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जांजगीर जिले की नवागढ़ पुलिस (Nawagarh police station)उस वक्त हैरान रह गई जब एक युवक ने थाने में सरेंडर कर महिला की हत्या की पूरी बात बताई।

आरोपी ने युवक ने बताया, कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला (Burn with petrol) दिया। आरोपी युवक की बातों को सुनकर पुलिसवालों ने युवक के बताए हुए पते पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। घटना नवागढ़ के वार्ड 2 की है। वहीं, मृतका सुनीता कुशवाहा अंबिकापुर की रहने वाली है। आरोपी ने घटना को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में अभी खुलासा नही हो सका है, पुलिस घटना को लेकर अभी जांच कर रही है, जिसके बाद मामले से पर्दा हटेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *