National Herald Case : NSUI के 2 नेताओं का पानी टंकी पर घंटों चला ड्रामा, राहुल गांधी की पूछताछ से नाराज है दोनो

National Herald Case : NSUI के 2 नेताओं का पानी टंकी पर घंटों चला ड्रामा, राहुल गांधी की पूछताछ से नाराज है दोनो

National Herald Case,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ के 3 राउंड पूरे हो चुके हैं। ED द्वारा की जा रही पूछताछ का कांग्रेस नेता पिछले 3 तीनों से हंगामा (National Herald Case) कर रहे हैं। इसमें कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

वरिष्ठ नेताओं सहित अब तक 240 कांग्रेसी नेता हिरासत में लिए जा चुके हैं। अब एक नई बात ये निकलकर सामने (National Herald Case) आ रही है कि  NSUI के 2 नेता पानी टंकी पर चढ़ गए और करीब ढाई घंटे तक तमाशा किया। इन दोनों NSUI के नेताओं का ड्रामा काफी समय तक चलता (National Herald Case) रहा।

इन दोनों में से एक नेता जस्थान का रहने वाला विनोद जाखड़ है जो एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव है। दूसरा युवक यूपी का रहने वाला नीरज राय है, जो दिल्ली में एनएसयूआई का प्रदेश सचिव है।

इनको नीचे उतारते के लिए तमाम पुलिस अधिकारी, प्रशासन और शासन को घंटो तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ये दोनों नेता दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल की टंकी पर चढ़ गए थे। बार-बार अधिकारियों के बोलने के बाद भी ये दोनों नीचे नहीं उतरे और इनका ये ड्रामा 7:30 से 10  बजे तक चलता रहा।

ये दोनों नेता बार-बार एक ही चीज बोल रहे थे कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ जमकर मारपीट की है और अभद्रता का व्यवहार किया है।

जिसके बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन मौके पर पहुंचे और उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा। इस पर दोनों नेताओं ने बताया कि उन्हें बेवजह पीटा गया।

थोड़ी देर के बाद युवकों ने अपने अध्यक्ष को बात करने के लिए ऊपर बुलाया। इसके बाद दोनों नीचे उतर आए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *