Mineral Dept Action : अवैध बालू खनन करते हुए 16 हाईवे जब्त |

Mineral Dept Action : अवैध बालू खनन करते हुए 16 हाईवे जब्त

Mineral Dept Action: 16 highways seized for illegal sand mining

Mineral Dept Action

बलौदाबाजार/नवप्रदेश। Mineral Dept Action : पलारी से खनिज विभाग की बड़ी कारवाई सामने आई है। यहां खनिज विभाग और राजस्व विभाग की बड़ी कारवाई की गई है। नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए 16 हाईवा जप्त किए गए हैं। पलारी तहसील के ग्राम मलपुरी रेत घाट पर देर रात 2 बजे अफसरों ने दबिश दी है।

माइनिंग विभाग बलौदाबाजार ने ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल देर रात 2 बजे पलारी तहसीलदार और माइनिंग विभाग ने ग्राम मलपुरी रेत घाट में यह कार्यवाही की है। इसमें 16 हाईवा में से 4 रेत से भरे हाईवा और 12 खाली हाईवा को जप्त किया गया है।

बाकि हाईवा को रेत माफिया लॉक कर रात में ही भाग गए थे। इस कार्यवाही के बाद पलारी तहसीलदार और माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द (Mineral Dept Action) किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *