Live Death Of Teacher : 63 सेकंड के वीडियो में आपबीती सुनाकर दी जान, सरकारी टीचर ने लाइव पीया जहर

Live Death Of Teacher : 63 सेकंड के वीडियो में आपबीती सुनाकर दी जान, सरकारी टीचर ने लाइव पीया जहर

कासगंज, नवप्रदेश। यूपी के कासगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी टीचर ने लाइव जहर पीकर सुसाइड की है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। दरअसल जहर पीने से पहले टीचर ने 63 सेकंड का वीडियो बनाकर वायरल किया था।

इस वायरल वीडियो में टीचर ने कहा कि मैं आपको बहुत परेशान करती हूं। अब नहीं करूंगी। कभी नहीं करूंगी। आपके घर वाले मारते थे मुझे, बस आशी का ध्यान (Live Death Of Teacher) रखना।

बता दें कि इस सरकारी टीचर की शादी  29 जनवरी 2016 को कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नॉर्मल कॉलोनी निवासी महेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करते थे।

मारपीट और उत्पीड़न से तंग आकर टीचर ने ये कदम उठाया। पुलिस ने पति, सास, ससुर, मौसी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया (Live Death Of Teacher) है।

सरकारी टीचर रंजना स्वतंत्रता सेनानी श्याम बाबू वैदिक कन्या इंटर कालेज में पढ़ाती थीं। शुक्रवार की दोपहर वह घर पर बेहोशी की हालत में मिलीं। परिजनों ने देखा तो उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर (Live Death Of Teacher) दिया।

जैसे ही इस बात की लोगों को जानकारी मिली तो घर के सामने भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर महिला के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ आरके तिवारी, कोतवाल हरिभान सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मौजूद लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर फ्रिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए।

5 लाख रुपए की कर रहे थे मांग

रंजना के पिता धर्मेंद्र निवासी जोगा बेवर, मैनपुरी ने पति महेंद्र, ससुर नेकसेलाल, सास मंजू, नंद अलका, गुड्डी देवी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि रंजना की शादी 2016 में महेंद्र के साथ की थी।

शादी के बाद से ही पति और अन्य ससुरालीजन उससे दहेज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसके लिए बेटी को आए दिन प्रताड़ित करने लगे। कई बार समझाया लेकिन नहीं माने। वह रंजना का उत्पीड़न करते रहे। इसी वजह से ने बेटी आत्महत्या कर ली।

तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कोतवाल हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षिका के पिता ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में पति महेंद्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *