High Voltage Drama : रॉंग साइड से आ रहे युवक-युवतियों को रोकना टीआई को पड़ गया भारी, कर डाली दोनों ने बीच रास्ते में पिटाई

High Voltage Drama : रॉंग साइड से आ रहे युवक-युवतियों को रोकना टीआई को पड़ गया भारी, कर डाली दोनों ने बीच रास्ते में पिटाई

High Voltage Drama,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली के टीआई की दो युवक-युवतियों ने जमकर पिटाई कर दी। सिर्फ इसलिए की टीआई अपना काम (High Voltage Drama) कर रहा था। दोनों को टीआई ने रॉंग साइड से आने के लिए रोक लिया था। ये बवाल तकरीबन आधा घंटे तक चला। गाली-गलौच और चांटों के साथ धक्का-मुक्की भी चली। दोनों इनते ज्यादा आक्रामक हो गए थे कि पुलिस वाले और इनके बीच में पब्लिक को बीच में आना पड़ा।

घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक-युवती पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर खींच रहे हैं। इस दौरान यहां काफी भीड़ जमा (High Voltage Drama) हो गई। इतने में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी आ गए। दोनों पुलिसकर्मी और कुछ लोग युवक-युवती को हटाने की कोशिश करते हैं। लेकिन युवक-युवती उन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

हालांकि कुछ देर बाद TI बचने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन उनके कुछ दूर जाते ही युवक दोबारा तेजी से उनकी ओर लपकता है और मारने की कोशिश (High Voltage Drama) करता है।

पुलिस के मुताबिक युवक-युवती स्कूटी पर बैठकर रॉन्ग साइड से आ रहे थे, जिसे देवली मोड़ पर खड़े इंस्पेक्टर ने रोका। इसके बाद नोकझोंक हो गई। हालांकि, भीड़ ने इंस्पेक्टर को पीटने से बचा लिया। वहीं युवती ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर से ट्रैफिक खोलने के लिए कहा, तो वो हाथापाई पर उतर गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त युवती और युवक पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। ट्रैफिक नियमों और सरकारी अधिकारियों से मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *