"शिव" राज में कानून व्यवस्था कड़ी करने के लिए होगी जिलों की ग्रेडिंग |

“शिव” राज में कानून व्यवस्था कड़ी करने के लिए होगी जिलों की ग्रेडिंग

Grading of districts will be done to tighten law and order in "Shiva" Raj, excellent districts will be rewarded

Grading of Districts

Grading of Districts:उत्कृष्ट जिले होंगे पुरस्कृत

भोपाल/नवप्रदेश।Grading of Districts: मध्य प्रदेश में अपराध पर नकैल कसने शिवराज सरकार के मंत्री और प्रशासन द्वारा नियंत्रण के लिए प्रयास अनवरत जारी है। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के सरकार की ओर से कदम उठाए जाने के दावे होते रहे हैं। अब सरकार ने कानून व्यवस्था के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग का निर्णय लिया है।

ग्रेडिंग के तहत, अच्छा काम करने वाले जिलों को पुरस्कृत (Grading of Districts) करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काननू व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था के संबंध में कार्य के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाए तथा अच्छा कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाए। कानून व्यवस्था के मामले में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधी तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा हर बेटी को घर वापस लाने के पूरे प्रयास किए जाये।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल न बख्शा जाए। इसके लिए अभियान (Grading of Districts) चलाकर कार्रवाई की जाये। साथ ही साइबर क्राइम करने वालों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और सेक्स रेकेट मामले में दोशियों के विरूद्ध तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *