पूर्व गृहमंत्री ने दी थी CM हाउस में धरने पर बैठने की चेतावनी, BJP नेता और पुत्र गिरफ्तार…

पूर्व गृहमंत्री ने दी थी CM हाउस में धरने पर बैठने की चेतावनी, BJP नेता और पुत्र गिरफ्तार…

Former Home Minister, Nankiram Kanwar, son, Hostage Beating, BJP leader, Arrested,

BJP leader

-बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला

कोराबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Former Home Minister Nankiram Kanwar) के बेटे (son) को बंधक बनाकर मारपीट (Hostage Beating) करने के मामले में भाजपा नेता (BJP leader)(पूर्व सहकारिता) बैंक के अध्यक्ष देवेंन्द्र पाण्डे और उनके बेटे शुभम पांडे को आज पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

letter
letter

गौरतलब है कि पूर्व गृहमंत्री के बेटे संदीप कंवर और भाजपा नेता के बेटे शुभम पांडे के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद शुभम पांडे और उसके पिता देवेन्द्र पांडे ने संदीप को बंधक बनाकर मारपीट की। जिसकी शिकायत रामपुर थाने में दर्ज कराई थी।

शिकायत द्वारा इस शिकायत पर कोई कार्रवाई होने के बाद पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में धरने पर बैठने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया जिसके बाद आज पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

letter
letter

रामपुर थाने को इसकी भनक लगते ही उन्होंने भाजपा नेता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। रामपुर पुलिस के अनुसार इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जिसमें जमानत मिलना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *