Financial Crisis : खाना लूटने मची भगदड़, 20 की मौत, महंगाई ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड

Financial Crisis : खाना लूटने मची भगदड़, 20 की मौत, महंगाई ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पाकिस्तान बुरे दौर से जूझ रहा है। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। पाकिस्तान में महंगाई ने बीते 50 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को कोई मित्र देश काम नहीं आ (Financial Crisis) रहे। जिनके दम पे अपने आपको बदनाम दुनियाभर में बदनाम करवा लिया। वे लोग अब मुंह छिपा रहे हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में हर तरफ खाने पीने की चीजों के लिए अफरा-तफरी मची हुई है। खाने पीने सामग्री जैसे लोगों के बीच बटने पहुंचती है। वहां भगदड़ मच जा रही है। इसी भगदड़ में 20 लोागों के मरने की खबर आ रही (Financial Crisis) है।

आंकड़ों के अनुसार बीते दस दिनों में खाना लूटने को लेकर अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में मार्च में महंगाई की दर 35.37 फीसदी पहुंच गई है। ऐसे हालात इसलिए भी हैं क्योंकि पाकिस्तान सरकार कटऋ से मिलने वाले बेलआउट पैकेज को हासिल करने में असफल रही (Financial Crisis) है।

शनिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महीने दर महीने महंगाई दर 3.72 फीसदी रही, जबकि पिछले साल की औसत महंगाई दर 27.26 फीसदी थी। पाकिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल का खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक कम से कम 20 लोग रमजान के महीने की शुरूआत के बाद से खाद्य वितरण केंद्रों पर भीड़ में मारे गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *