BIG BREAKING : सीएम के निर्देश -छग के विमानतलों पर होगी कोविड स्क्रीनिंग

BIG BREAKING : सीएम के निर्देश -छग के विमानतलों पर होगी कोविड स्क्रीनिंग

covid screening at raipur airport, cm baghel order for airport covid screening, navpradesh,

covid screening at raipur airport

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश के विमानतलों पर अब यात्रियाें की फिर से कोविड स्क्रीनिंग (covid screening at raipur airport) की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विमान से आने-जाने वाले यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर और बस्तर के कमिश्नरों और कलेक्टरों को आदेश भेजकर रायपुर एवं जगदलपुर (बस्तर) स्थित एयरपोर्ट पर यात्रियों की पूर्व में जारी कोविड गाइड लाइन के अनुसार कोरोना स्क्रीनिंग (covid screening at raipur airport) संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह निर्देश देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए जारी किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *