CG CORONA : 24 घंटे में 53 नए, 116 हुए डिस्चार्ज और एक की…

CG CORONA : 24 घंटे में 53 नए, 116 हुए डिस्चार्ज और एक की…

Student Corona positive in the capital, school closed, family and school management are in trouble

corona positive

रायपुर। छत्तीसगढ़ (CG CORONA) में पिछले 24 घंटे (Last 24 hours) में 53 नए कोरोना पाजिटव मरीज (53 new corona positive patients) मिले है, जबकि एक मरीज की मौत (Death of a patient) भी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 53 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें कोरबा के 17, बिलासपुर एवं रायपुर के सात – सात, राजनांदगांव एवं मुंगेली के छह- छह, बलौदा बाजार के तीन, बलरामपुर.दुर्ग एवं कोण्डागांव के दो-दो तथा कोरिया का एक मरीज है। इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एम्स रायपुर में धमतरी के एक मरीज की मौत हुई है, वह दूसरी बीमारियों से पीडित होने के कारण भर्ती था, बाद में उऩका टेस्ट पाजिटिव आया था। इसके साथ ही आज 116 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

पॉजिटिव मरीज आया सामने

  • आज कोरबा से 16
  • बिलासपुर से 7
  • रायपुर से 8
  • मुंगेली से 4
  • बलौदा बाजार से 3
  • बलरामपुर से 2
  • दुर्ग से 2
  • कोंडागांव से 2
  • कोरिया से 1
  • इसी के साथ अब राज्य में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 875 पहुंच गई है। आगे देखिए जिले वार कोरोना मरीजों की संख्या।

दुर्ग संभाग

  • दुर्ग 36
  • राजनांदगांव 34
  • बालोद 6
  • बेमेतरा 18
  • कवर्धा 48

रायपुर संभाग

  • रायपुर 92
  • धमतरी 2
  • बलौदा बाजार 57
  • महासमुंद 16
  • गरियाबंद 5

बिलासपुर संभाग

  • बिलासपुर 84
  • रायगढ़ 26
  • कोरबा 177
  • जांजगीर 102
  • मुंगेली 34
  • पेंड्रा 0

सरगुजा संभाग

  • सरगुजा 1
  • कोरिया 19
  • सूरजपुर 5
  • बलरामपुर 49
  • जशपुर 49

बस्तर संभाग

  • जगदलपुर 2
  • कोंडागांव 3
  • दंतेवाड़ा 2
  • सुकमा 0
  • कांकेर 8
  • नारायणपुर 0
  • बीजापुर 0
  • : कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 875 आज एक की मौत हुई अब तक कुल 1715 संक्रमित हुए थे 831 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं कुल 9 मौतें हो चुकी हैं ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *