CG Assembly : अवैध बालू परिवहन का उठाया मुद्दा, कार्रवाई पर उठे सवाल |

CG Assembly : अवैध बालू परिवहन का उठाया मुद्दा, कार्रवाई पर उठे सवाल

Supplementary Budget: Bhatgaon district got a gift of 150 crores

Supplementary Budget

रायपुर/नवप्रदेशCG Assembly : वन विभाग द्वारा दर्ज अवैध बालू परिवहन का मामला विधानसभा में उठाया गया। विधानसभा में कार्रवाई पर उठे सवाल उठाते हुए खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने पूछा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2021-22 में वन विभाग द्वारा बालू परिवहन के कितने अवैध मामले दर्ज किए गए हैं।

विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि, वन विभाग के द्वारा अवैध रेत परिवहन एक प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसे 10,000 हजार मुआवजा राशि देकर निर्मुक्त किया गया है।

छन्नी साहू ने यह भी कहा कि, 3 दिन खड़े रहने के बाद बावजूद कार्यवाही नहीं की गई, इसके पीछे का क्या कारण है? दुर्भाग्य है कि कार्यवाही नहीं हो रही है। विधायक (CG Assembly) शिवरतन शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि, आखिर गाड़ी वाले को किसका संरक्षण प्राप्त है। गाड़ी का मालिक कौन है?

पाइप लाइन विस्तार और नल कनेक्शन का उठा मुद्दा

विधानसभा में धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने पानी टंकी निर्माण पाइप लाइन विस्तार और नल कनेक्शन और पानी टंकी के समायोजन संबंधित जानकारी मांगी कि, किन कारणों से समायोजन किया गया, कितने कार्यों का समायोजन किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि, 10 टंकी बनने के बाद दूसरी योजना में समायोजन किया गया, समायोजन के बाद पुनः उसी ठेकेदार को पेमेंट किया गया। वहीं जल जीवन मिशन के तहत कोई ग्राम समिति नहीं बनाई गई है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (CG Assembly) मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि, 4 कार्यों का समायोजन किया गया है. चारो कार्य नाबार्ड से संबंधित थे। पानी टंकियों का निर्माण हुआ था। इसके पश्चात नई योजनाएं आई. उस योजना के तहत निर्माण हुआ। आगे उन्होंने कहा कि, सभी जगहों पर समितियां बनी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *