CG Alcohol: सूखे कंठ की बुझी प्यास, मदिरप्रेमियो ने बनाया नया रिकॉर्ड, जय हो भट्टी देवता का VIDEO..

CG Alcohol: सूखे कंठ की बुझी प्यास, मदिरप्रेमियो ने बनाया नया रिकॉर्ड, जय हो भट्टी देवता का VIDEO..

CG Alcohol, extinguished thirst of dry throat, Madirpremio set new record, Jai Ho Bhatti Devta's VIDEO,

CG Alcohol

CG Alcohol: देशी शराब दुकान खुलने के बाद अंग्रेजी वाइन शाप में हुई भीड़ कम

रायपुर। CG Alcohol: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण लगे सम्पूर्ण लाकडाउन के कारणों से करीब डेढ़ महीनो तक राज्य के लगभग सभी शराब दुकानों को सरकार ने बंद कर दिया था। शराब दुकानों के बंद होने के बाद मदिरप्रेमियो को काफी असहज महसूस हो रही थी, आदतन पियक्कड़ रोज सरकारी आदेश का इंतजार करते थे।

वे पता लगाने की भरसख कोशिश करते थे कि शराब दुकान जल्द खुल जाए औऱ उन्हें शराब (CG Alcohol) की प्राप्ति हो, 40 दिनों से अधिक अंतराल के बाद आखिर कार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा आदेश निकाल दिया गया। आदेश में 26 मई से सिर्फ देशी शराब दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई।अंग्रेजी वाईन शॉप ऑनलाइन आर्डर पर चलता रहेगा। फिर क्या देशी शराब दुकानों के खुलने के बाद सुबह से ही देसी शराब दुकानों के बाहर मदिरप्रेमियो की भारी भीड़ लग गई।

जय हो भट्टी देवता का वीडियो वायरल

पियक्कड़ों की जमात ने इस बार अनोखा माहौल से इस बार शोशल मीडिया में आकर्षित किया है। जय हो भट्टी देवता ,नारियल अगरबत्ती जलाकर पूजा करने के बाद एक मदिरप्रेमियो ने यह वीडियो शोशल मीडिया पर डाल दिया इस वीडियो को अबतक लाखो लोगो ने देखा है ।

कर्मचारियों के छुटे पसीने

सुबह 9 बजे से दुकानें खुलने की खबर सुनकर दो घंटे पहले ही शौकीन देशी का टेस्ट लेने काउंटर पर जमा हो गए। पहले पहर तक ही शराब बिक्री में कर्मचारियों के पसीने छूट गए।

अंग्रेजी शॉप में भीड़ हुई कम

पहले ही दिन अंग्रेजी वाइन शॉप में भीड़ कम हो गयी। दुकानों में कम से कम भीड़ रहे, इसलिए आबकारी की ओर से प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए नए फरमान लागू किए गए। जिसमें एक दिन पहले बुकिंग शराब की डिलीवरी किए जाने के बाद, बुधवार को सारे ऑनलाइन आर्डर रोके गए और एक दिन पहले ही एडवांस बुकिंग का निपटारा किया गया।

साढ़े तीन करोड़ प्लस बिक्री

अंग्रेजी शराब की ऑनलाइन डिलीवरी और फिर देशी शराब के लिए 11 घंटे काउंटर चालू रखने की व्यवस्था के बीच दिनभर में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई। देशी शराब दुकानों में शौकीनों ने जमकर पव्वा और बोतलें खरीदी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *