BREAKING NEWS - हेटस्पीच केस में आजम खान को 2 साल की सजा

BREAKING NEWS – हेटस्पीच केस में आजम खान को 2 साल की सजा

BREAKING NEWS- Hatspeech Case 2019

BREAKING NEWS- Hatspeech Case 2019

0 CM योगी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में की थी टिप्पणी

रामपुर/नवप्रदेश डेस्क। BREAKING NEWS- Hatspeech Case 2019 में पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रामपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने आजम को बरी कर दिया था। आजम को इसी केस में MP/MLA कोर्ट की निचली अदालत से 3 साल की सजा हुई थी। सजा के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। आज फिर इसी मामले में सपा नेता आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई गई है।

इसके बाद इस सीट पर उप चुनाव हुआ, जिसमें आजम पर केस करने वाले भाजपा नेता विधायक चुने गए। (BREAKING NEWS – Hatspeech Case 2019) हेटस्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई गई है। रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। आजम ने एक चुनावी सभा में CM-DM पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

बता दें कि 14 साल पुराने मामले में आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की MP-MLA कोर्ट ने 2-2 साल की सजा सुनाई थी। दरअसल, हरिद्वार हाईवे पर मुरादाबाद के छजलैट थाने के सामने 2 जनवरी 2008 को मुरादाबाद के तत्कालीन SSP प्रेम प्रकाश ने पूर्व मंत्री आजम खान की गाड़ी चेकिंग के लिए रुकवाई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *