तर्रेम मुठभेड़ : दो गांवों को खाली कराकर नक्सलियों ने घेरा था जवानों को, 22 शहीद, ये हैं नाम, एक जवान...

तर्रेम मुठभेड़ : दो गांवों को खाली कराकर नक्सलियों ने घेरा था जवानों को, 22 शहीद, ये हैं नाम, एक जवान…

bijapur police naxal encounter, 23 jawan martyred in tarrem encounter, navpradesh,

bijapur police naxal encounter

Bijapur Police Naxal Encounter : ग्राउंड जीरो से राजेश झाड़ी की रिपोर्ट

नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur police naxal encounter) के तर्रेम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बल के जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 1 जवान का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। 31 जवान घायल हो गए हैं। आधिकारिक रूप से 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी गई है।

शहीद व घायल जवानों में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, एसटीएफ व डीआरजी के जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी क्षति की खबर सामने आ रही है।

9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। शनिवार को पहले इस मुठभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर आई थी, लेकिन रविवार को मुठभेड़ स्थल के इलाके में अलग-अलग जगह शहीदों के शव दिखाई दिए। जिनकी संख्या करीब 22 थी। नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुटिलता भरा षड्यंत्र रचा था।

ये जवान हुए शहीद

इन हथियारों को इस्तेमाल :

उन्होंने जवानों पर हमला करने के लिए दो गांवों को खाली करा दिया था। इन गांवों के घरों में रविवार को सन्नाटा पसरा था। किसी घर में कोई नहीं था। नक्स्लियों ने जवानों पर देशी लॉन्चर व एचई बम से भी हमला किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *