BIG BEAKING : बीजापुर में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच तथा वार्ड पंच की कर दी हत्या, परिवार के सामने…

bijapur naxal crime
बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur naxal crime) में नक्सलियों (naxal kill two villagers in bijapur) द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नक्सलियों (naxal kill two villagers in bijapur) ने अब एक पूर्व उपसरपंच व वार्ड पंच की हत्या कर दी है।
मृतकों के नाम धनीराम कोरसा तथा गोपाल कुडियम बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ने हत्या की इन दोनों वारदातों को दो अलग-अलग गांवों में अंजाम दिया है।
नक्सलियों ने दोनों की हत्या पुलिस की मुखबिरी के शक में की है। बीजापुर (bijapur naxal crime) के बरदेला व गोगला गांव में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच तथा वार्ड पंच को उनके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया। वारदात जांगला थानाक्षेत्र की है।