Big Breaking, Navpradesh : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की खराब हुई लिफ्ट, मरीज सहित 13 लोग आधे घंटे से फसे

Big Breaking, Navpradesh,

रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी के बड़े अस्पताल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल (Big Breaking, Navpradesh) की लिफ्ट फंस गई। जिसमें करीब 13 लोग सवार थे और उनमें व्हीलचेयर पर दो मरीज भी थे। लिफ्ट उपर के फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर जार रही थी। जिसे अस्पताल के स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और लिफ्ट अभी परेशान है।

इस लिफ्ट में मरीज करीब आधे घंटे तक फंसे रहे और ये वो लिफ्ट है जिसमें मरीजों को हर तरह की जांच के लिए इसका उपयोग किया जाता है और खासतौर पर इस लिफ्ट से ज्यादातर उन मरीजों को लाया-ले जाया जाता है, जो चलने में सक्षम नहीं है। अभी यह लिफ्ट खराब है और मरीजों को खासा दिक्कत आ रही है।

You may have missed