Assam CM's Statement : कांग्रेस का फूटा आक्रोश, पुतला जलाया तो Tweetr पर की छी-छी

Assam CM’s Statement : कांग्रेस का फूटा आक्रोश, पुतला जलाया तो Tweetr पर की छी-छी

Assam CM's Statement : Congress's anger erupted, effigies were burnt, then tweeter was scolded

Assam CM's Statement

रायपुर/नवप्रदेश। Assam CM’s Statement : राहुल गांधी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ युवा कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के नेतृत्व में असम मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।

कोको पाढ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति में सुचिता का बहिष्कार कर दिया है। हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM’s Statement) के इस निकृष्ट बयान और इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी इस बात को स्पष्ट करती है कि इस तरह के नीच बयानों में उनकी भी पूर्ण सहमति है। भाजपा अब स्तरहीन राजनीति की ध्वजवाहक बन गई है। जिसका मूलमंत्र अपनी नाकामियों को दूसरे पर कीचड़ उछाल कर छुपाना हो गया है।

दरअसल, भाजपा के नेता अपनी ही नाकामियों से झल्लाने लगे हैं और इस तरह की बयानबाजी करने लगे हैं। इससे यह बात साफ है कि अब भाजपा के पतन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ, रेणु मिश्रा, प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन, महासचिव मो. अजहर, आकाशदीप शर्मा, विधि नामदेव, गुलजेब अहमद, सचिव अभिजीत तिवारी, आशीष द्विवेदी, इंदु वर्मा, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

ये है मामला

दरअसल, हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के जवान द्वारा की गई पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि क्या किसी ने राहुल गांधी से सबूत मांगा कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं कि नहीं। हालांकि उनके इस बयान पर कई कोंग्रेसियों ने विरोध किया है।

उनके इसी बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि अरे हेमंत बिस्वा सरमा आप मुख्यमंत्री से 2 रूपल्ली ट्रोल कब बन गए?

इसके साथ उन्होंने लिखा कि पहले भी कहा है, फिर से कहती हूं… एक अच्छा मनोवैज्ञानिक ढूंढ कर दिमाग का इलाज कराइए। बौरा गए हैं आप पर शायद भाजपा में रहने के लिए यह घटियापन जरूरी है।

कांग्रेस नेता प्रणव झा ने लिखा कि ऐसी (Assam CM’s Statement) भाषा बोलने वाले व्यक्ति अपने कुल खानदान, पृष्ठभूमि और कृतित्व के बारे में स्वयं अपना परिचय दे रहा है। धन्य है ऐसे नेता, इनकी पार्टी और इनका नेतृत्व जहां होड़ लगी है नीचे गिरने की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *