आजम की आपत्तिनजक टिप्पणी पर स्पीकर रमा देवी का जवाब

आजम की आपत्तिनजक टिप्पणी पर स्पीकर रमा देवी का जवाब

नईदिल्ली। सांसद आजम खान azam khan के लोकसभा loksabha  में स्पीकर की कुर्सी पर आसीन भाजपा की सांसद रमा देवी bjp mp rama devi को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ते ही जा रहा है। इस मामले में स्पीकर रमा देवी rama devi का कहना है, आजम खान ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी यह भी जानते हैं कि उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या बयान दिया था।

स्पीकर रमा देवी bjp mp rama devi ने कहा कि आजम खान को सदन में रहने का कोई हक नहीं है। उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए वह लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगी। साथ ही उन्होंने आजम खान azam khan को माफी मांगने के लिए भी कहा है।

सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी पर रमा देवी mp rama devi ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, आजम खान azam khan ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, हमें पता है उन्होंने जया प्रदा jayaprdha को लेकर क्या कहा था। उनको लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मैं स्पीकर से उनको बाहर करने की मांग करूंगी। आजम खान azam khan को माफी मांगनी चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed