BIG BREAKING: कटघोरा में अब कोरोना पॉजिटिव..., एम्स रायपुर ने...

BIG BREAKING: कटघोरा में अब कोरोना पॉजिटिव…, एम्स रायपुर ने…

aiims raipur, raipur, record new corona patient, navpradesh,

aiims raipur, raipur, record new corona patient,

रायपुर /नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) से कोरोना के दो और मरीज (corona patient discharge) स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजोंकीसंख्या घंटकर दो रह गई है। डिस्चार्ज हुए दोनों मरीज कटघोरा के ही हैं। इनका आपस में भाई बहन का रिश्ता है। एम्स के सुप्रीटेंडेंट डॉ. करन पिपरे ने नवप्रदेश को यह जानकारी दी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल कोरोना के 38 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 36 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं एक्टिव पॉजिटिव की संख्या घटकर 2 रह गई है। इनमें सूरजपुर का एक मरीज व एक मरीज (corona patient discharge) एम्स रायपुर (aiims raipu) का ही नर्सिंग ऑफिसर है। बहरहाल अब कटघोरा में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *