Talk About Sex : इस महिला खिलाडी ने सेक्स को लेकर कह दी बड़ी बात, जिसको सुन लोगों ने कर दिया ट्रोल
नई दिल्ली, नवप्रदेश : हमारे देश में शादी से पहले सेक्स (Talk About Sex) करने को गलत मानते हैं. लेकिन आज के मॉडर्न ज़माने में लोगों के लिए आम बात हो गई है. इसी बीच 39 साल की ओलंपिक हर्डलर और बॉब्सलैडर लोलो जोन्स ने सेक्स को लेकर इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया। जिसके चलते वे के निशाने पर आ गयी है.
फेमस ओलंपिक खिलाड़ी और कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकीं लोलो जोन्स ने उन्होंने लिखा ” आज मैंने उस लड़के को ब्लॉक कर दिया, जिससे पिछले 8 महीने से मैं बात कर रही थी. मैं उसे और ज्यादा झेल नहीं सकती थी. वह मुझे बहुत सारे मिक्स्ड सिग्नल (Talk About Sex) देता है. वह शादी और बच्चों की बात करता है लेकिन वह मुझे फ्रेंड जोन में रखता है. मुझसे मिलने के लिए वह कभी समय नहीं निकलता है. मेरा दिल बहुत भारी है.
जोन्स ने आगे लिखा- मैं अपनी डेटिंग लाइफ से बहुत परेशान हूं. मैं भगवान से लगातार प्रार्थना कर एक अच्छे लड़के की मांग कर रही हूं. मैं सालों से रोते हुए भी भगवान से एक अच्छे पति की मांग कर रही हूं.
जोन्स ने अपनी फीलिंग्स के बारे में आगे बताया- मैंने भगवान से यह भी प्रे किया है कि अगर वह नहीं चाहते हैं कि मैं शादी करूं, तो मेरे अंदर से उसकी चाह भी खत्म कर दें. लेकिन जैसे ही साल दर साल बीतते जा रहा है. मेरे अंदर शादी की चाह बढ़ती जा रही है. मैं चाहती हूं कि मेरी भी फैमली हो. और मेरा दिल टूटते (Talk About Sex) रहता है.
जोन्स ने आगे कहा- पुरुष मुझे छेड़ते रहते हैं कि क्योंकि मैं शादी से पहले सेक्स नहीं करने वाली. लड़के मुझे डायरेक्ट मैसेज में लिखते हैं कि मैं बूढ़ी हो रही हूं. इसलिए मैं रो रही हूं. भगवान आप कहां हैं? मेरी भगवान से यही मांग है कि वह मेरे दिल की चाहत को पूरी करें. आप ही कहते हैं कि एक से भले दो.
इसके एक दिन बाद जोन्स एक दूसरा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वह हंसती हुई कहती हैं- Wow… क्या मैंने वह पोस्ट किया था. इस पोस्ट के कमेंट में उन्होंने उन लोगों का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने उनका इस सब में साथ दिया है.