Tweet Video : महिला यूट्यूबर से रोड पर छेड़छाड़…IPS दीपांशु काबरा ने की ट्वीट...देखें

Tweet Video : महिला यूट्यूबर से रोड पर छेड़छाड़…IPS दीपांशु काबरा ने की ट्वीट…देखें

Tweet Video: Female YouTuber molested on the road…IPS Dipanshu Kabra tweeted…view

Tweet Video

मुंबई/नवप्रदेश। Tweet Video : मुंबई की एक सड़क पर एक युवक द्वारा एक महिला यूट्यूबर से कथित रूप से छेड़छाड़ करने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि महिला दक्षिण कोरिया की नागरिक है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में खार पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।

इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है। IPS काबरा ने ट्वीट पर लिखा कि, जिस देश ने दुनिया को “अतिथि देवो भवः” का संस्कार सिखाया, वहां सैलानियों से ऐसी बेहूदगी दुर्भाग्यपूर्ण एवं अक्षम्य है। उन्होंने मुंबई पुलिस को हेश टैग कर लिखा @MumbaiPolice पुलिस ने मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें इतनी सख्त से सख्त सज़ा मिले की दोबारा कोई ऐसी हरकत करने की भी ना (Tweet Video) सोचे।

वीडियो साझा करने वाले एक ट्विटर अकाउंट (Tweet Video) पर दावा किया गया है कि पीड़ित महिला दक्षिण कोरिया की नागरिक है। रात करीब आठ बजे जब यह घटना हुई, उस समय वह उपनगरीय खार इलाके में ‘लाइवस्ट्रीमिंग’ कर रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक महिला के काफी करीब आया और उसने महिला के विरोध करने पर भी उसका हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की। जैसे ही महिला घटनास्थल से दूर जाने लगी, तो वही आदमी अपने एक दोस्त के साथ फिर से मोटरसाइकिल पर दिखाई दिया और उसने महिला को उसके गंतव्य तक छोड़ने की पेशकश की, जबकि महिला ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसकी पेशकश ठुकरा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *