सदन में गूंजा Online शराब ब्रिकी का मामला, राजस्व में भारी कमी, देर रात तक खुल रहे बार…सीएम बोले-

सदन में गूंजा Online शराब ब्रिकी का मामला, राजस्व में भारी कमी, देर रात तक खुल रहे बार…सीएम बोले-

The issue of revenue shortfall in online liquor sales echoed in the House, CM announced investigation..

revenue shortfall in online liquor

-2022-23 में केवल 24 लाख ऑनलाइन शराब बिक्री से राजस्व मिला

रायपुर/नव प्रदेश। revenue shortfall in online liquor: विधानसभा के प्रश्नकाल में भाजपा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शराब दुकानों से मिलने वाले राजस्व का मामला उठाया। धरमलाल कौशिक ने पूछा कि साल 2021-22 में 52 करोड़ 27 लाख और साल 2022-23 में केवल 24 लाख ऑनलाइन शराब बिक्री से राजस्व मिला।

आखिर ऐसा कैसे हो गया, क्या इसकी जांच कराएंगे? जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जायेगी। वहीं धरमलाल कौशिक ने कहा कि राजधानी के वीआईपी रोड में टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक बार खुल रहे हैं, गोली चल रही है, घटनाएं घट रही है।

इस पर सख्ती करेंगे? रात-रात तक लड़के लड़कियां नाच रहे हैं। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच करवायी जायेगी। सख्ती से नियमों का पालन करने निर्देश दिए जाएगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *