Teacher Arrested : डर्टी शिक्षक गिरफ्तार…मानसिक रोगी का भान कर चाहता था बचना…लेकिन पुलिस |

Teacher Arrested : डर्टी शिक्षक गिरफ्तार…मानसिक रोगी का भान कर चाहता था बचना…लेकिन पुलिस

Teacher Arrested: Dirty teacher arrested… wanted to escape thinking of mental patient… but police

Teacher Arrested

धमतरी/नवप्रदेश। Teacher Arrested : छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत मामले में शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षक का नाम मोहन लाल साहू बताया जा रहा है। नाबालिग छात्रा ने इस मामले में बिरझेर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक छात्रा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था। बीरझेर चौकी पुलिस गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। इसी दौरान शिक्षक मोहनलाल साहू ने खुद को मानसिक रोगी बताकर कोलार के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा लिया, लेकिन पुलिस ने उसकी इस तरह चालाकी को पकड़ लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग छात्रा ने शिक्षक के द्वारा किए गए मैसेज और अन्य साक्ष्य को भी पुलिस के सामने प्रस्तुत किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई (Teacher Arrested) कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *