आज का बेबाक : सुपर सीएम ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर किसानों के बक्कल उतार दिये

Super CM used a bulldozer to remove the buckles of farmers
Super CM used a bulldozer to remove the buckles of farmers: पंजाब के किसानों ने जब नई दिल्ली में बार्डर पर डेरा डालकर लंबा आंदोलन किया था तब नई दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने उन्हें तमाम सुविधाएं सुलभ कराई थी। अरविंद केजरीवाल किसानों के सबसे बड़े हितैषी बनने का दम भरा करते थे।
उन्हीं किसानों ने जब पंजाब में आंदोलन छेड़ा तो पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और सुपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल कर किसानों के बक्कल उतार दिये। हैरत की बात तो यह है कि किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाने वाला रूदाली गैंग इस घटना पर चुप्पी साधे बैठा है।