बिंदास सोनम बोलीं-मेरे जीवन में जितने भी मर्द, उन सबके लिए लकी हूं मैं |

बिंदास सोनम बोलीं-मेरे जीवन में जितने भी मर्द, उन सबके लिए लकी हूं मैं

sonam kapoor, for men, lucky

sonam kappor

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (sonam kapoor) का कहना है कि उनके जीवन में जितने भी मर्द (men) हैं, उन सबके लिए (for) वह लकी (lucky) है। सोनम से जब पूछा गया कि वह असल जिंदगी में लोगों के लिए कितनी लकी हैं तो उन्होंने कहा, मेरे नाम सोनम का मतलब ही लकी है। जब मैं पैदा हुई थी, तब से ही मेरे पापा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। ‘राम-लखन’, ‘तेजाब’ जैसी फिल्में सफल रहीं।

उन्होंने कहा, ‘कई पंडितों ने मेरी पत्री देखकर कहा है कि मेरी जिंदगी में जितने भी मर्द हैं, मैं उनके लिए बहुत लकी रहूंगी। वैसे मैं निजी तौर पर कर्म के साथ-साथ किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। मुझे लगता है कि किस्मत का हाथ हर किसी की जिंदगी में होता है।’

कॉमेडी जॉनर बेहतर कर सकती हूं:

सोनम कपूर (sonam kapoor) का यह भी कहना है कि वह कॉमेडी जॉनर की फिल्में बेहतर कर सकती है। गौरतलब है कि सोनम और दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

किस्मत और मेहनत के द्वंद के बीच फंसी इस कॉमेडी फिल्म को लेकर सोनम से पूछा गया कि क्या वह केयरफ्री, हैपी गो लकी में लड़की के किरदार में खुद को ज्यादा सहज मानती हैं? जवाब में सोनम ने कहा, मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी जॉनर को बेहतर कर सकती हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *