Ropeway Accident : हवा में लटके 28 लोग, रोपवे ट्रॉलियां रूकी बीच में ही

Ropeway Accident : हवा में लटके 28 लोग, रोपवे ट्रॉलियां रूकी बीच में ही

Ropeway Accident

सतना, नवप्रदेश :  मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंजर (Ropeway Accident) सामने आया, जिसके देखकर लोग घबरा गए। 40 मिनट तक 7 ट्रॉली हवा में झूलती रही और जहां एक ट्रॉली में 4 लोग सवार थे और 7 ट्रॉलियों में 28 लोग सवर थे। 28 लोगों की जान रोपवे ट्रॉलियों में 40 मिनट तक लटकती रही।

दरअसल, पूरा मामला सतना जिले के शारदा शक्तिपीठ मैहर का है, जहां 7 ट्रॉलियां हवा में ही हिचकोले (Ropeway Accident) खाने लगीं। आंधी और तेज बारिश के बीच मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ में त्रिकूट पर्वत पर श्रद्धालुओं को मां की ड्योढ़ी तक पहुंचाने वाले रोपवे में 7 ट्रॉलियां करीब 40 मिनट तक हवा में ही झूलती रहीं। हर ट्रॉली में 4 श्रद्धालु थे।

 28 श्रद्धालुओं की जान 40 मिनट तक हलक में अटकी रही। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद रोपवे प्रबंधन ने सबक नहीं लिया और रोपवे को चालू रखा, जबकि तेज हवाओं की आशंका के बीच रोपवे का संचालन बंद रखा जाता है। जिसके बाद तुरंत ही बचाव कार्य करते हुए 28 श्रद्धालुओं को नीचे उतार (Ropeway Accident) लिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *